संस्कृत में मम परिचयः
मम परिचयः अर्थात् मेरा परिचय । जब हम किसी नए व्यक्ति से मिलते हैं तो अपना परिचय उन्हे देते हैं और उनका परिचय स्वयं प्राप्त करते हैं । परिचय किसी भी भाषा में प्रदान किया जा सकता है । यहाँ पर हम संस्कृत भाषा में परिचय प्रदान करना जानेंगे । अन्य भाषाओं की तरह संस्कृत भाषा में भी सरल माध्यम से परिचय प्रदान किया जाता है ।
आइए परिचय प्रदान के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं से परिचित होते हैं-
1. परिचय प्रदान करते समय इस बात का
विशेष ध्यान रखें कि सर्वप्रथम नमस्कार आदि शब्दों का प्रयोग अवश्य करें ।
2. परिचय के पहले वाक्य में अपना नाम
बताएँ ।
3. अन्य वाक्यों में अपने माता-पिता,
भाई-बहन, मित्र आदि के बारे में बताएँ ।
4. आप जो भी कार्य करते हैं, उसके
बारें में भी अवश्य जानकारी प्रदान करें ।
5. आप जिस भी शहर में रहते हों वहाँ
के बारे में भी जरूर बताएँ ।
6. अपनी उम्र से सम्बन्धित परिचय भी
दे सकते हैं ।
7. यदि आप अपने देश से बाहर हैं तो
अपने देश के बारे में भी अवश्य बताएँ ।
8. यदि आप कर्मचारी हैं और अपको किसी
रोजगार के लिए परिचय देना है तो अपने कार्य के अनुभव को भी बताना न भूलें ।
9. परिचय में सम्मान सूचक शब्दों का
प्रयोग अवश्य करें ।
संस्कृत में मम परिचयः-
1. मम नाम …………. अस्ति ।
मेरा
नाम ……………है ।
2. मम पितुः नाम श्रीमान् …………. अस्ति ।
मेरे
पिताजी का नाम श्रीमान ………… है ।
3. मम मातुः नाम श्रीमती ………… अस्ति ।
मेरी
माता जी का नाम श्रीमती ………… है ।
4. मम भ्रातुः नाम ……………… अस्ति ।
मेरे
भाई का नाम ……………. है ।
5. मम भगिन्याः नाम …………….. अस्ति ।
मेरी
बहन का नाम ……………. है ।
6. मम मित्रस्य नाम ………………. अस्ति ।
मेरे
मित्र का नाम ……………… है ।
# विशेष- यदि बहुत सारे मित्र हों तो इस प्रकार लिखें
या बोलें-
मम मित्राणां नामानि ……………….. च सन्ति ।
मेरे मित्रों
के नाम ………………… हैं ।
7. अहम् …………………नगरे वसामि
मैं ………….
शहर में रहता हूँ ।
8. अहम् ………….. अस्मि । (छात्रः/ छात्रा/ अध्यापकः
)
मैं …………..
हूँ ।
9. मम विद्यालयस्य नाम……………………….. अस्ति ।
मेरे
विद्यालय का नाम …………………….. है ।
10. मम जन्मतिथिः ……………. अस्ति ।
मेरी
जन्म तिथि ……………. है ।
11. मम वयः …………. अस्ति ।
मेरी
आयु ………… है ।
12. अस्माकं देशस्य नाम …………. अस्ति ।
मेरे
देश का नाम …………….. है ।
इस प्रकार आप रिक्त स्थानों में अपनी जानकारी भरकर
के अपना परिचय प्रदान कर सकते हैं ।
7 Comments
संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए अति उत्तम प्रयास
ReplyDeleteधन्यवाद।
ReplyDeleteआपकी पोस्ट बहुत अच्छी थी
ReplyDeleteपर आपने एक चीज में गलती की है
वह गलती या है कि लोग मेरे परिचय लिखते समय
अपने बारे में बताते हैं
पर यहां तो भाई-बहन माता-पिता मित्र तक की बात आई है यह मेरा परिचय कैसे हो गया
Kyuki yahi hai mam parichay
DeleteNice
ReplyDeleteMansi Rawat
DeleteMam parichay in sanskrit
ReplyDeleteसाथियों ! यह पोस्ट अपको कैसे लगी, कमेंट करके अवश्य बताएँ, यदि आप किसी टोपिक पर जानकारी चाहते हैं तो वह भी बता सकते हैं ।